जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना कैंपेन शुरू करेंगे. राहुल गांधी साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं, चयनित प्रतिनिधियों, डाक्टरों, इंजीनियरों समेत अन्य वर्गों के लोगों को संबोधित करेंगे . राहुल यहां सभी 182 विधानसभा सीटों के पार्टी वर्कर्स से संवाद कर तैयारियों का फीडवैक लेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि संवाद नाम के इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, प्रभारी अशोक गेहलोत, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया तथा अन्य वरिष्ठ नेता और अन्य चयनित प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष इस दौरान गुजरात इकाई से अपनी उम्मीद व्यक्त करेंगे और इन चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति से भी उन्हें अवगत कराएंगे. राहुल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बैठक के जरिए गुजरात 125+ के टारगेट पर कैसे पहुंचना है, उसकी मीटींग कर चुनावी रणनीति के बारे में भी चर्चा करेंगे.
ज्ञातव्य है कि हाल में बाढग्रस्त बनासकांठा जिले के धानेरा शहर में अपनी गाडी पर हुईपथराव की घटना के बाद गांधी का यह पहला गुजरात दौरा है. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.