जनजीवन ब्यूरो / नेपेडा: चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में बाजी मारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर म्यांमार पहुंच गए हैं. इस दौरे में पहली बार चीन की धरती से पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों पर अंगुली उठाई गई है. पीएम मोदी का म्यांमार का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है. वह इससे पहले 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे.
म्यांमार दौरे पर पीएम मोदी का कम से कम 3 जगहों पर जाने का प्लान है. इस दौरान वो भारतीय समुदाय के लोगों के बीच यांगून के थुवाना स्टेडियम में संबोधित करेंगे. चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच म्यांमार पहुंचे मोदी म्यांमार दौरे के दौरान पीएम मोदी स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और वहां के राष्ट्रपति क्वा से मुलाकात करेंगे.
मोदी की पहली द्विपक्षीय म्यांमार यात्रा पर सुरक्षा और आतंक के मुद्दे पर बात होगी. बता दें पीएम मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू चिन क्वा के निमंत्रण पर पांच से सात सितंबर तक म्यामां के दौरे पर रहेंगे. चीन को म्यांमार में प्रभाव बढ़ रहा है, जो भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. चीन ने म्यामांर को काफी कर्ज दे रखा है, जिसकी वजह से म्यांमार पर चीन का काफी दबाव रहता है. कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी खबरे थी कि म्यांमार पर बंदरगाह सौंपने का दबाव बनाया जा रहा है. बता दें, भारत-म्यांमार से 1600 किलोमीटर सीमा लगती है. भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के कई उग्रवादी म्यांमार में शरण लेते हैं. भारत के नागालैंड और मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती हैं और इन दो राज्यों में उग्रवाद बहुत ज्यादा है. इस कारण म्यांमार के साथ भारत के संबंध बहुत अहम हो जाते हैं. भारत के लिए म्यांमार बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में जाने के लिए म्यांमार-भारत के लिए एक ‘गेटवे’का काम करेगा म्यांमार दौरे से पहले पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि उनका यह दौरा दोनों देशों के आगे का रोडमैप तैयार करेगा. भारत-म्यांमार के साथ स्ट्रैटजिक और इंडस्ट्रियल रिश्ते मजबूत करना चाहता है. म्यांमार में भारी मात्रा में खनिज पदार्थ हैं, जिन पर चीन की नजर है.
पिछले साल देश में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के सत्ता में आने के बाद क्याव और सू की ने भारत का दौरा किया था. म्यांमार यात्रा के दौरान मोदी एक विरासत शहर, बागान का भी दौरा करेंगे, जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक मंदिर और कुछ पगोडा का जीर्णोद्धार कर रहा है. वह यंगून में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.