जनजीवन ब्यूरो / बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. सिद्धारमैया ने यह भी कहा है कि मामले की जांच सीबीआई से भी करवा सकते हैं. उधर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
कन्नड़ पत्रकार और टैब्लॉइड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक गौरी लंकेश (55 साल) को उनके राज राजेश्वरी नगर स्थित आवास पर मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. गौरी लंकेश को 7 गोलियां मारी गई थीं. उनके शरीर पर 3 गोलियों के चोट के निशान मिले हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल बेंगलुरु में हाई अलर्ट है.
बुधवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. सीएम ने कहा, ‘एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी करेंगे. राज्य जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने को लेकर दृढ़ है.’ सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को कहा है कि इस मामले की तहकीकात के लिए जितने अधिकारी चाहिए उतने लीजिए. सीएम ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच को लेकर भी संभावनाएं खुली हैं.
हालांकि सीएम ने कहा, ‘एसआईटी को जांच करने दें. अगर (गौरी के) परिवार के सदस्य ऐसा चाहते हैं तो मेरा विकल्प खुला है.’ सीएम ने कहा, ‘कलबुर्गी, पंसारे और दाभोलकर की हत्या में भी ऐसे ही हथियारों का इस्तेमाल हुआ था.’ सीएम ने बताया कि गौरी के घर पर 4 सीसीटीवी लगे हैं. एक कैमरे के विडियो में गौरी गाड़ी से निकलकर दरवाजा खोल अंदर जाती दिख रही हैं. इसी बीच हमलावर उनपर फायर करता है. गौरी कुछ कदम चलकर गिर जाती हैं. सीएम ने बताया कि हमलावर ने फायरिंग के समय हेलमेट पहन रखा था.
सिद्धारमैया ने कहा, ‘दो लोगों ने गौरी लंकेश के खिलाफ फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था, उनसे भी पूछताछ हो रही है. वह (गौरी लंकेश) हाल ही में मुझसे मिलीं थीं, लेकिन किसी धमकी के बारे में नहीं बताया. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि प्रगतिवादी विचारों का प्रसार करने वाले ऐक्टविस्ट्स को सुरक्षा दी जाए.’
इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव को निर्देश दिए हैं कि गौरी लंकेश हत्या मामले में कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी जाए. गृह सचिव राजीव गौबा ने गृहमंत्री के निर्देश पर कर्नाटक सरकार से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से इस घटना की तथ्यवार जानकारी और वारदात में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.
हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हत्याकांड की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि यह वारदात समाज में लगातार बढ़ती असहिष्णुता और धर्मांधता का बदनुमा सबूत है. वहीं पत्रकार संगठन एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी लंकेश हत्याकांड की भर्त्सना करते हुये इसकी न्यायिक जांच की मांग की है. बेंगलुरु में हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.