जनजीवन ब्यूरो /बरकाकाना । देश की प्रीमियम ट्रेनों में शुमार राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन का इंजन और पावर कार पटरी से नीचे उतर गया। ये हादसा करीब पौने बारह बजे हुआ है।हादसे में अबतक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में ही होने की वजह से रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई है। लेकिन मेन लाइन पर हादसा होने की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा है। हादसे की वजह से कई ट्रेनों के टाइम टेबल पर भी असर पड़ने की आशंका है। हादसे के बाद यात्री पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं। हालांकि शिवाजी ब्रिज के बाहर ही ऑटो, टैक्सी और डीटीसी की बसें उपलब्ध हैं।
इससे पहले आज सुबह ही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास गुरुवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेल अधिकारियों के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजे ओबरा के निकट हुई। रेलगाड़ी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रही थी। पूर्वी मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि प्रभावित डिब्बों में फंसे सभी यात्रियों को रेलगाड़ी के अन्य डिब्बों में स्थानांतरित करके मध्यप्रदेश के सिंगरौली पहुंचाया गया है। कुमार ने कहा, “रेलगाड़ी यात्रियों के साथ सुबह करीब 7.30 बजे दुर्घटना स्थल से रवाना कर दी गई।” उन्होंने कहा, “महाप्रबंधक और अन्य शीर्ष अधिकारी दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गए और रेल यातायात को बहाल करने का काम जारी है।” हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन घटनास्थल पर पटरियों के टुकड़े मिले हैं। कुमार ने कहा, “मामले की जांच जारी है। हम जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं।” यह एक महीने में चौथा और सोमवार को पीयूष गोयल के रेल मंत्री का पद संभालने के बाद पहला रेल हादसा था।
हावड़ा से जबलपुर जा रही 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे गुरुवार की सुबह 6.30 बजे ओबरा के करीब पटरी से उतर गये। अचानक धक्के के बाद यात्रियों में हडकंप मच गई। सूचना पाकर रेल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना के बाद पूर्वोत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रथम दृष्टया पटरी टूटने की ही बात सामने आ रही है। रेल बेपटरी होने के बाद इस रूट की कई गाड़ियों को रोक दिया गया है और दूसरी रूटों की ओर डायवर्ट करने की कवायद चल रही है। इससे बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट भी प्रभावित हुआ है।
हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मगर प्रथम दृष्टया पटरी टूटने की ही बात सामने आ रही है। रेल बेपटरी होने के बाद इस रूट की कई गाड़ियों को रोक दिया गया है और दूसरी रूटों की ओर डायवर्ट करने की कवायद चल रही है।
डीआरएम ने बताया कि आज प्रातः 6,17 बजे ओबरा और पीपराकुण्ड के मध्य ट्रेन न 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस के पीछे से 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी यात्री के घायल अथवा मृत्यु नहीं हुई है। प्रभावित डिब्बे के यात्रियों को ट्रेन के अपर हावित डिब्बे में बैठा कर दुर्घटना ग्रस्त डिब्बे को काटकर बाकी ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया है। सिंगरौली में उसमे और डिब्बे जोड़ दिए जाएंगे।
इस दुर्घटना के फलस्वरूप कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है तथा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। जिसकी सूची निम्न है।
रद्द ट्रेनें
151680 चोपन कटनी 7 ,9 को खुलने वाली रद्द रहेगी।
51679 कटनी चोपन 7,9 को खुलने वाली रद्द रहेगी।
शार्ट टर्मिनेट
13346 सिंगरौली बनारस मगरदाहा में शार्ट टर्मिनेट होगी।
23346 शक्तिंनगर चोपन मगरदहा में शार्ट टर्मिनेट होगी।
14370 बरेली सिंगरौली एक्सप्रेस चोपन में
23348 आरजेबीई सिंगरौली एक्सप्रेस चोपन में
रुट परिवर्तन
11447 डाउन जबलपुर हावड़ा 6 ,9 को खुलने वाली वाया कटनी चुनार चोपन