जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया। जिसमें उन्होंने शामली में एक विशेष समुदाय को रेपिस्ट बताया है। सांसद ने कहा कि इस समुदाय के युवकों का मकसद रेप करना है। जब हिंदुस्तान में रेप जैसी घटना करने में वे बाज नहीं आ रहे तो पाकिस्तान में हिंदुओं का क्या हाल होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने कहीं किसी हिंदू युवक के मुस्लिम महिलाओं के साथ रेप करने की घटना नहीं सुनी, लेकिन मुस्लिम युवक अक्सर ऐसे वारदात करते हैं।
दरअसल, अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों पर शामली की वाल्मीकि समुदाय की एक लड़की का किडनैप कर रेप करने के आरोप हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है। इसी सिलसिले में हुकुम सिंह ने बैठक बुलाई थी। सांसद पीड़ित लड़की के घर भी गए थे। बैठक में सासंद का कहना था कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार है उसके बाद भी अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ रेप किया।
उन्होंने कहा कि इनमें खौफ नहीं है जो होना चाहिए। इनमें इतनी हिम्मत कहां से आती है? सांसद ने कहा कि या तो प्रशासन ऐसे लोगों को सीधा संदेश दे नहीं तो सड़कों पर उतरकर नतीजा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे तो यह सुनकर बड़ा सदमा लगा। सासंद के इस बयान का विडियो भी वायरल हुआ है।