जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे। शनिवार को रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार प्रस्तावित अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल नेटवर्क की नींव गुजरात में रखी जाएगी।
बुलेट ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा समय सात घंटे से घटकर तीन घंटे तक होने की उम्मीद है। 750 लोगों की क्षमता वाली इस ट्रेन को देश के पहले हाई स्पीड ट्रेन के रूप में देखा जा रहा है। लगभग 1.10 लाख करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर जापान की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी।
इसके पूरा होने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा गया है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सरकार इसकी समयसीमा 2022 तय कर सकती है। यह ट्रेन इस रूट की सभी 12 स्टेशनों पर रुकेगी लेकिन केवल 165 सेकेंड के लिए। मुंबई में बोइजर और बीकेसी के बीज यह 21 किलोमीटर लंबी सुरंग से गुजरेगी, जिसमें सात किलोमीटर समुद्र के अंदर का हिस्सा होगा।
बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के सफर के दौरान 12 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी, लेकिन सिर्फ 165 सेकंड के लिए। मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स से बोइसर के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग से बुलेट ट्रेन गुजरेगी। सुरंग का सात किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के अंदर रहेगा। बाकी पूरी लाइन एलिवेटेड होगी ताकि कम से कम भूमि अधिग्रहण करना पड़ा।