जनजीवन ब्यूरो / गुड़गांव । रेयान स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान वहां मौजूद मीडियकर्मियों को भी पुलिस ने निशाना बनाया। जिसके कई मीडियाकर्मी घायल हो गए। एक न्यूज पेपर में काम करने वाले पत्रकार पर पुलिस की लाठी इसकदर बरसी कि उनके हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिसवालों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़े फिर गाड़ी में आग लगाने की बात कही । आपको बता दें कि कक्षा 2 में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद रेयान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भारी गुस्सा है।
इसी के चलते रविवार को भी बड़ी संख्या में अभिभावक रेयान स्कूल पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने स्कूल से कुछ दूर स्थित शराब के ठेके को आग लगा दी। अभिभावकों का कहना था कि रेयान स्कूल के बाहर सिक्युरिटी गार्ड कई बार शराब पीकर आते हैं। स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान पर जाकर कंडक्टर भी नशा करता था। इस बीच प्रद्युम्न के पिता ने लोगों से शांति की अपील की है। बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि कंडक्टर से झूठ बुलवाया गया है। पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट मिली हुई है। परिजनों का कहना है कि प्रद्युम्न ने स्कूल में कुछ गलत होते देख लिया होगा, जिस वजह से उसकी हत्या की गई। उन्होंने इस केस की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
बता दें कि 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कंडक्टर ने पहले कुकर्म की कोशिश की और फिर नाकाम होने पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। हालांकि, उसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। इसके साथ ही स्कूल की प्रिंसीपल को भी निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अभिभावक इससे संतुष्ट नहीं हैं। वो चाहते हैं कि स्कूल बड़ी कार्रवाई करे।