जनजीवन ब्यूरो / भागलपुर । आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने यहां ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली की। उउन्होंने कहा, ‘आज नहीं तो कल तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा। नीतीश कुमार की मर्जी से नहीं, गरीब, दलित और पिछड़ों के समर्थन से वह कुर्सी पर बैठेगा।’उन्होंने कहा सृजन घोटाले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डेप्युटी सुशील मोदी जिम्मेदार हैं। लालू ने नीतीश को सत्ता का लालची बताते हुए तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की।
बेनामी संपत्ति को लेकर मुकदमों का सामना कर रहे लालू यादव ने कहा, ‘मुझे तो 20 साल में मुकदमा लड़ने की आदत हो गई है। ये लोग मुझे डरा नहीं पाए तो बच्चों के पीछे पड़ गए। सीबीआई का हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया गया।’ लालू ने यह भी बताया कि उन्होंने सीबीआई से पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भागलपुर की इस रैली को रोकने के लिए ही उन्हें 11 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार गद्दी के लिए कुछ भी कर जाते हैं। बीजेपी वालों ने नीतीश को कहा कि सृजन घोटाला में उनका नाम सामने आ रहा है यदि साथ नहीं आए तो जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेताओं को इस घोटाले की पूरी जानकारी थी। ये लोग इसे दबाने में जुटे थे, लेकिन मीडिया ने उजागर कर दिया।