जनजीवन ब्यूरो
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 मार्च को बछरावां में हुए रेल हादसे के शिकार हुए गंगाशरण मिश्र और शिवेन्द्र के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और दो दो लाख रुपए का चेक सौंपा । दोनों की रेल हादसे में मृत्यु हो गई थी।
सोनिया ने सदर तहसील के उत्तरपारा गांव में जाकर मिश्र और शहर के सर्वोदय नगर मोहल्ले में शिवेन्द्र ङ्क्षसह की पत्नी को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया। शिवेन्द्र की पत्नी सुषमा को रियान इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापिका के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा।
सोनिया ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों से मुलाकात कर उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
एक दिवसीय दौरे पर अपने ससंदीय क्षेत्र रायबरेली आईं सोनिया के यहां भुइयामऊं गेस्ट हाउस पहुंचते ही करीब पांच सौ किसान आ गए और उनसे अभी तक राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की।
सोनिया ने कहा, ‘मैं इसे गम्भीरता से ले रही हूं और आप लोगों की हरसम्भव मदद करुंगी।’
उन्होंने डलमऊ नगर पंचायत के पुनर्निमित भवन का लोकार्पण किया। भवन पर करीब 50 लाख रुपए की लागत आई है। इसके बाद वह बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में चली गईं। प्रियंका वाड्रा बुधवार को ही यहां आ गई थीं।