जनजीवन ब्यूरो / मथुरा । उार प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को शहरी आबादी वाले इलाके में एक स्थान पर जेसीबी मशीन से एक जर्जर विद्युत खंभा उखाड़े जाने की कोशिश के दौरान पीएनजी गैस की पाइपलाइन कट गई। जिसके कारण इलाके में तेजी से गैस फैलने लगी जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, पुलिस और संबंधित सांवरिया गैस कंपनी के तकनीशियनों के प्रयास से जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।
हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा, मसानी-राजमार्ग स्थित पंचवटी नगर में यह घटना उस समय घटी जब विद्युत विभाग के लोग एक जर्जर खंभे को उखाड़ रहे थे। पाइपलाइन कटते ही हवा में गैस फैलने लगी जिससे लोग बुरी तरह घबरा गए।
उन्होंने कहा, घटना की जानकारी मिलते ही गैस कंपनी से आपूर्ति रुकवाई गई। इलाके की विद्युत आपूर्ति भी बंद कराकर पाइप लाइन दुरुस्त कराई गई।
गैस कंपनी के स्थल प्रबंधक रिपुदमन सिंह ने कहा, इस पाइपलाइन से इलाके में स्थित करीब 250 से अधिक परिवारों को गैस की आपूर्ति की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही समय में आपूर्ति काट दी गई और तुरंत एसओएस टीम रवाना कर दी गई। आज जेसीबी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।