जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । बॉलिवुड स्टार संजय दत्त आज वाराणसी पहुंचे। पितृ पक्ष में काशी पहुंचे संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस की आत्मा की शांति के लिए रानी घाट पर पिंडदान किया। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री अदिति राव भी मौजूद थीं। आठ ब्राह्मणों ने श्राद्ध की पूजा करवाई। संजय दत्त अपनी फिल्म ‘भूमि’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी आए हैं। वह वाराणसी के एक स्कूल में दर्शकों के साथ मिलेंगे। इस दौरान अभिनेत्री पाखी हेगड़े और शेखर सुमन भी साथ होंगे।
जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। इसलिए संजय दत्त भी ‘भूमि’ के प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को अभिनेता शेखर सुमन और अभिनेत्री पाखी हेगड़े गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे। दोनों फिल्म स्टार ने गंगा आरती के दौरान सेल्फी ली थी और अपने फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाई थी।