जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसके IT हेड को गिरफ्तार कर लिया है। डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कम्प्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आईटी हेड विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।
सिरसा के एसपी अश्विन शेनवी ने बताया, ‘पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत कुमार को अरेस्ट कर उसके पास से 60 हार्ड डिस्क बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद ही पुलिस को इन हार्ड डिस्कों के बारे में जानकारी दी। जांच के दौरान ही यह पता चला कि डेरा प्राधिकरण ने सिरसा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कई सारे हार्ड डिस्कों को बदला था।’
उन्होंने बताया, ‘डेरा के कंप्यूटर सेल के बारे में गोलमोल जवाब देने की वजह से कुमार को सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने जांच से पहले ही कंप्यूटरों से छेड़छाड़ और हार्ड डिस्क निकालने की बात कबूल ली।’ आईटी हेड पर आरोप है कि डेरे की काफी सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया था। यह हार्डडिस्क एक खेत से बरामद की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में तहकीकात करना चाहती है।
देखने वाली बात यह है कि पुलिस को यह हार्डडिस्क डेरे से दूर खेत में बने शौचालय से जब्त हुई है। इसलिए साफ तौर पर माना जा सकता है कि इस हार्डडिस्क में पुलिस को राम रहीम के खिलाफ अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। पुलिस ने हार्डडिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि राम रहीम का अस्पताल तो केवल दिखाने के लिए था, असल में वह अंगों की तस्करी का काम करता था। पुलिस को डेरे के अंदर से स्किल ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली है। पुलिस ने डेरे के अंदर से गर्भपात क्लिनिक का भी खुलासा किया है। यहां तक की डेरे के अंदर गैर कानूनी तरह से स्किन ट्रांसप्लांट भी चलाया जाता था। राम रहीम चैरिटी की आड़ में लोगों के शरीर के साथ खिलवाड़ करता था। और उनके अंगों को निकाल कर उनकी तस्करी करता था।
वही खबर तो कुछ इस प्रकार भी है कि डेरा में भर्ती होने वाले लोगों से एक खास तरह का शपथ पत्र भी लिया जाता था। इस शपथ पत्र में साफ तौर पर यह लिखा होता था कि अगर डेरे के अंदर उनकी मौत हो जाती है तो शव को परिजनों के हवाले नहीं किया जाएगा। शपथ पत्र में लिखा होता था कि उनकी मौत के बाद उनके शव को मेडिकल रिसर्च के लिए दाम दिया जाएगा। हालांकि डेरे के पूर्व सेवादार गुरुदास सिंह के मुताबिक भी यहां पर मानव अंगों की तस्करी का काला खेल खेला जाता था।
इसके अलावा डेरा चीफ राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दिन 28 अगस्त को ही एसयूवी कार को जलाने के आरोपी ड्राइवर हरमल सिंह को भी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने डेरा के सदस्य भाग सिंह को अंबाला से अरेस्ट कर उसके पास से 14 लाख रुपए बरामद किया।
हनीप्रीत के राजस्थान में छिपे होने की चर्चा तेज
– बाबा की मुंहबोली बेटी और सबसे खास राजदार हनीप्रीत के राजस्थान में होने की चर्चा तेजी से बढ़ रही है।
– खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बाबा का गृह राज्य है। बताया जा रहा है कि वह वहां किसी खास शख्स के साथ छिपी है।
– बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। हरियाणा पुलिस उसे देशद्रोह के आरोप में तलाश रही है।
– पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत से बाबा के कई बड़े राज सामने आ सकते हैं।