जनजीवन ब्यूरो / बागपत । कोतवाली थानाक्षेत्र के काठा गांव में हुए नाव हादसे के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अधिकारियों के दरी से मौके पर पहुंचने को लेकर ग्रमीणों ने पुलिस पर पथराव करते हुए दर्जनों गाड़ियो को आग के हवाले कर दिया। वहीं, मौके पर मौजूद डीएम और एडीशनल एसपी ने भाग कर खुद को बचाया।
बता दें कि नाव हादसे के बाद जिले के डीएम और एडीशनल एसपी मौके पर पहुंचे तो गुस्साएं ग्रमीणों ने अधिकारियों के देरी से आने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके ग्रमाणों ने पुलिस पर पथराव करते हुए दर्जनों गाड़ियों को आग लगा दी। इस दौरान डीएम और एडीशनल एसपी को भाग कर खुद को बचाना पड़ा।
बागपत जिले में सवारियों से भरी एक नाव यमुना में डूबने से 21 लोगो की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नाव में 49 से ज्यादा लोग सवार थे जबकि नाव की क्षमता इतने लोगों को ले जाने की नहीं थी।
बता दें कि बागपत कोतवाली के काठा गांव के पास यमुना नदी में लोगों से भरी नाव में पलट गई। बताया गया है कि कि हादसे के वक्त नाव में 49 से ज्यादा लोग सवार थे। फिलहाल, अधिकारियों ने 21 की लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 9 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है। वहीं, मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग नाव में सवार होकर मजदूरी करने हरियाणा जा रहे थे। वहीं, यह नाव भी अवैध रूप से संचालित हो रही थी।
इस हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।