जनजीवन ब्यूरो / श्रीनगर : सुरक्षा बलों को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने नौगाम के अरीगाम इलाके में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अबू इस्माइल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में इस्माइल का एक सहयोगी भी मारा गया। इस्माइल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और उसी ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की पूरी साजिश रची थी।
बता दें कि 10 जुलाई को सावन महीने के पहले सोमवार को रात में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था। इस हमले में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। अब सुरक्षाबलों ने हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे पुलिस और सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि बताया है। और ब्योरे की प्रतीक्षा है।
ADVERTISEMENT