जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल में यौन शोषण की कोशिश में मारे गए 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले से सीख लेते हुए मुंबई पुलिस ‘पुलिस-दीदी’ नाम की अपनी पहल को दोबोरा लॉन्च करने वाली है। पिछले साल शहर के अंधेरी में एक इंटरनैशनल स्कूल के ट्रस्टी और टीचर ने कथित तौर पर एक 3 साल की बच्ची का रेप कर दिया था। उस हादसे के बाद स्कूली बच्चों को यौन शोषण के प्रति जागरुक करने के लिए मुंबई पुलिस ने पुलिस-दीदी पहल शुरू की थी। इस पहल के जरिए महिला पुलिस अधिकारी और कॉन्स्टेबल बच्चों, खासकर नाबालिग बच्चों को खतरे से अलर्ट रहना सिखाएंगी। किसी भी तरह के शोषण से कैसे बचना है इसके बारे में भी बच्चों को सीख देंगी।
बीच में यह पहल रोक दी गई थी। रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुई घटना के बाद एक बार फिर इसकी ओर रुख किया गया है। अब पुलिसवाले हर हफ्ते एक स्कूल में 1 घंटे के लिए जाएंगे। वहां कक्षा 1 से 4 चार के बच्चों को ‘गुड टच’-‘बैड टच’ के बारे में बताएंगे। पुलिस की शहर के स्कूलों के लिए नए नियम तय करने की तैयारी भी है।
मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने कहा, ‘हमारे स्कूलों को लेकर नियम पहले से ही थे। हम नए सिरे उनकी समीक्षा करने जा रहे हैं। हमने इसको देखने को लिए डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस को एक नोडल अथॉरिटी के तौर पर नियुक्त किया है।’
गुरुग्राम के रायन इंटरनैशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की यौन शोषण की कोशिश के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के से बाद लोगों में खासा गुस्सा है। खासकर अभिवावक स्कूलों में जाकर अपने बच्चों के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों का खुद जायजा ले रहे हैं।