जनजीवन ब्यूरो / गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रायन इंटरनैशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच CBI से कराए जाने की सिफारिश कर दी है। प्रद्युम्न की शोक सभा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को उसके घर पहुंचे खट्टर ने CBI जांच का ऐलान किया। वह प्रद्युम्न के माता-पिता से बात करते हुए भावुक भी हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि रायन स्कूल प्रबंधन को 3 महीने के लिए प्रदेश सरकार ने टेकओवर कर लिया है।
खट्टर ने कहा कि रायन स्कूल की घटना अतिनिंदनीय है। इससे लोगों में भारी रोष है। खट्टर ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए सरकार सीबीआई जांच को तैयार है। शाम को जांच एजेंसी को इस संबंध में पत्र भेजा जाएगा। खट्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने रायन स्कूल को 3 महीने के लिए अपने नियंत्रण में लेने का फैसला किया है। स्कूल की सभी गतिविधियां अब राज्य सरकार की निगरानी में होंगी।
उधर सीबीआई जांच के ऐलान के बाद प्रद्युम्न के पिता कहा, ‘मेरी मांग यह है कि इस घटना के बाद यह सुनिश्चित हो कि इस तरह का मामला दोबारा न हो’ उन्होंने कहा कि सरकार पर उनका भरोसा अब भी कायम है।
प्रद्युम्न के माता-पिता हत्याकांड के पहले दिन से इस केस की जांच CBI से कराए जाने की मांग कर रहे थे। उन्हें पुलिस की थिअरी पर बिल्कुल यकनी नहीं था। सीबीआई जांच के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी। इसके पहले हरियाणा सरकार की ओर से भी कहा गया था कि अगर प्रद्युम्न के माता-पिता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं तो सरकार किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार है। गौरतलब है कि 8 सितंबर की सुबह रायन इंटरनैशनल स्कूल में स्टूडेंट के मर्डर केस में आए दिन नए बयान सामने आ रहे हैं, जिससे हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है