जनजीवन ब्यूरो / जम्मू । जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन क्षेत्र में दुर्गा भवन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के श्राइन बोर्ड ने दुर्गा भवन को भूकंपरोधी तकनीक से तैयार करवाने का फैसला लिया है। इसमें अब ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को निःशुल्क ठहराने की व्यवस्था भी की जा रही है। जहां यात्रियों के लिए लॉकर, कंबल, शौचालय, खानपान जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
दरअसल इस भवन को बेहतर आपात प्रबंधनों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसकी घोषणा गुरुवार को बोर्ड की 61वीं बैठक में की गई। जहां बोर्ड अध्यक्ष व राज्य राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने बोर्ड के सीईओ जितेंद्र सिंह को नए भवन निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में गुलशन लंगर से ताराकोट मार्ग को जोड़ने वाले लिंक रोड़ सहित, अन्य प्रोजेक्टों पर भी चर्चा की गई। साथ ही बोर्ड ने सीईओ जितेंद्र सिंह को ताराकोट मार्ग पर शेल्टर शेड बनाने, पत्थरों को रोकने के लिए निर्माण, यात्रियों के लिए भोजनालय, व्यू प्वॉइंट, चिकित्सा केंद्र, शौचालय ब्लॉक, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं पर काम करने को कहा है।
इस बारे में सीईओ ने बताया, ‘इस समय गुलशन लंगर से 2.1 कि.मी. लिंक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही भवन से भैरों मंदिर तक भी पैसेंजर रोपवे और सैर दाबड़ी से भवन तक मैटेरियल रोपवे प्रोजेक्टों की समीक्षा की जा रही है।’