जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब लखनऊ के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के छात्र की मौत का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की शनिवार सुबह अचानक तबियत खराब हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिवार वालों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मडियांव थाने के आईआईएम रोड पर महर्षि विद्या मंदिर है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूल में छात्र आदित्य की हालत अचानक बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदित्य सिंह आईआईएम रोड के महर्षि विद्या मंदिर में 11 वीं. का छात्र था। वह यहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आदित्य का परिवार बस्ती में रहता है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर पीटी क्लास के लिए वह निकला। अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
लखनऊ में रहने वाले आदित्य के रिश्तेदार रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह आदित्य के बेहोश होने की खबर मिली। वह आनन फानन अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि आदित्य की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आदित्य को न्युरोटिक डिस्ऑर्डर था। पुलिस को आदित्य के शरीर से फिलहाल कोई निशान नहीं मिले हैं। सूचना के बाद दोपहर बाद लखनऊ पहुंचे उसके परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और उसका शव लेकर बस्ती लौट गए।
जांच में पता चला कि छात्र बीमारी से ग्रसित था। वह सुबह बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।