जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश जख्मी हो गया । पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि बीती रात थाना सेक्टर-58 पुलिस और बदमाशों के बीच सेक्टर-62 के पास मुठभेड़ हुई थी। इसमें आजम नाम का बदमाश जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान आजम, तरूण, योगेश उर्फ बाबू के तौर पर हुई है, लेकिन उनका एक साथी यशपाल मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि ये बदमाश मनी एक्सचेंज का काम करने वाले एक व्यक्ति से लूटपाट करने की फिराक में थे। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद में डकैती, लूट, हत्या की कोशिश के दर्जनों मामले चल रहे हैं। कुमार ने बताया कि सभी बदमाश लूटपाट के मामले में जेल में बंद थे और वहीं उन्होंने एक गिरोह बनाया था। पिछले हफ्ते ही ये लोग जेल से छूटे थे।