जनजीवन ब्यूरो / मुंबई। शिवाजीनगर पुलिस थाना से संबद्ध एक उप निरीक्षक पीएसआई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने कथित रूप से चार हजार रुपये रित लेते हुए गिरफ्तार किया है । एसीबी के अधिकारियों ने आज कहा कि इस उप निरीक्षक ने घरेलू हिंसा के एक मामले में शिकायतकर्ता की बहन के पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कार्वाई करने के लिए रित मांगी थी।
जलिंदार मिसल 57 भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला की प्रताड़ना के तहत एक मामले की जांच कर रहा था। उन्होंने बताया कि मिसल पहले ही शिकायतकर्ता की बहन के पति, उसके ससुराल वालों और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ कार्वाई करने के लिए 10 हजार रुपये ले चुका था। कल जब शिकायतकर्ता और उसकी बहन मामले के संबंध में मिसल से मिले तो उसने कार्वाई करने के लिए और चार हजार रुपयों की मांग की।
इसी के बाद महिला के भाई ने एसीबी से संपर्क कर उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्वाई करते हुए एसीबी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और रित लेते हुए मिसल को पकड़ लिया।