ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / भोपाल । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ग्रामीणों ने शराब पीने के कारण तीन युवकों को गांव में जूतों की माला पहनाकर घुमाया। बताया जाता है कि शिवपुरी के खाड़ा गांव में कुछ स्थानीय युवकों को गांव वालों के द्वारा जूतों की माला पहनाकर घुमाने की बात सामने आई है। इसके बाद से ही आसपास के गांवों में भी ग्रामीणों द्वारा दी गई इस सजा के बारे में चर्चाओं का दौर जारी है।
वहीं इससे पूर्व देश के कई अन्य इलाकों में भी शराब पीने को लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को गांव वालों द्वारा सजा देने के मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना के बाद शिवपुरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई हैं।