जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । जेल में बंद तथाकथित बाबा रामपाल के विवादित सतलोक आश्रम के सेप्टिक टैंक में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुंडका इलाके में हरियाणा के विवादित रामपाल का आश्रम है, यह करीब 300 वर्ग गज में है। इस आश्रम में एक सेप्टिक टैंक भी बना हुआ है। आश्रम से जुड़े लोग और अन्य भक्त यहां रहते हैं। दिन में जब खाना बनता है, तब बचा हुआ खराब हो चुका खाना सेप्टिक टैंक में अंदर फेंक दिया जाता है।
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे टैंक की सफाई करने के लिए हरियाणा के ही रहने वाले 30 साल के माखन दास उतरे। काफी देर बाद जब उनकी आवाज नहीं आई तो 24 साल के अमरजीत भी उतर गए। उनकी भी कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद 23 साल के मुकेश भी नीचे उन दोनों को देखने के लिए सेप्टिक टैंक में उतर गए। जब तीनों ही नीचे से बाहर नहीं आए तो आश्रम में मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस अफसरों का कहना है कि हादसा तीन बजे के आसपास का है। लेकिन पुलिस को जानकारी करीब 5 बजे मिली। हादसे में माखनदास और अमरजीत की मौत हो गई। वहीं 23 साल के मुकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों ही आश्रम में रहते थे।