जनजीवन ब्यूरो/नई दिल्ली :
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माना है कि यूपीए सरकार ने एक दिन में 30 हजार नौकरियां देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने में वह ‘असफल’ रही। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि वर्तमान में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार भी वर्तमान दर से इस लक्ष्य को छूने में नाकाम रहेगी।
अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘लोग हमसे नाराज थे क्योंकि हम 30 हजार नौकरियां (प्रतिदिन) देने का वादा पूरा नहीं कर सके। वही लोग अब मिस्टर मोदी पर भी नाराज होने वाले हैं।’ राहुल के मुताबिक, लोगों के मन में अब काफी असंतोष पैदा चुका है। उन्होंने कहा, ‘भारत में गुस्सा पैदा हो रहा है।’ राहुल यह मानने से भी नहीं हिचके कि कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार को नौकरी देने के मोर्चे पर मिली नाकामी ही पीएम मोदी के उदय की वजह है।
गांधी अब बुधवार को अमेरिका के ही दूसरे मशहूर विश्वविद्यालय प्रिसंटन के छात्रों के साथ बातचीत की। शाम को टाइम स्क्वायर में मैरिओट मार्किस होटल में वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह को भी संबोधित करेंगे।
राहुल ने कहा…
– भारत में केंद्रीय चुनौतियों में से एक ध्रुवीकरण की राजनीति है।
– हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है और हम उसे अच्छी तरह से नहीं कर रहे हैं। चीन का स्पष्ट दृष्टिकोण है। क्या भारत में एक समान दृष्टि है ?
– हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि चीन बड़ी शक्ति के उभर रहा है और हमें इसके अनुसार काम करना होगा।
गांधी ने पिछले सप्ताह अमेरिका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित किया था और वहां देश के ताजा हालात तथा वंशवाद जैसे विषयों पर अपने विचार रखे थे जिसके कारण वह जबरदस्त चर्चा में रहे। दो सप्ताह के अमेरिका दौरे के बाद गांधी फिर प्रिसंटन चले गए हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस का प्रयास प्रवासी भारतीयों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना है और इसी क्रम में बुधवार को गांधी ओवरसीज कांग्रेस के समारोह में भी शामिल होंगे। गत 11 सितम्बर को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में मोदी सरकार की नीतियों और विशेषकर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर उन्होंने तीखी टिप्पणी की थी जिसके लिए भाजपा ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।