जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । एक तरफ जहां एरियल शेरॅान भारत की यात्रा करने वाले पहले इजराइली प्रधानमंत्री बने वही अब नरेंद्र मोदी इजराइल की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इस्राइल की यात्रा के साथ ही प्रधानमंत्री फिलिस्तीन और जॉर्डन की यात्रा भी कर सकते हैं। हालांकि यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि साल के अंत तक इस्राइल की यात्रा पर जा सकते हैं। इस्राइल के गठन के बाद से अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने उस मुल्क की यात्रा नहीं की है ।
भारत और इस्राइल के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरुआत दो दशक पहले हुई थी। अंततराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ने कई मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग किया है।
भारत के हित अरब देशों के साथ-साथ इजराइल से भी जुड़े हुए हैं। अरब देशों में तकरीबन 60 लाख भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं, तो आतंकवाद से लड़ाई के मुद्दे पर भारत को इजराइल का साथ मिलता रहा है। हालांकि, पेट्रोलियम पदार्थों पर भारत की निर्भरता इजराइल का पूरी तरह साथ देने के लिए मुखर नहीं होने देती।