जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । बलात्कारी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां ने एक बार फिर पुलिस को चकमा दे दिया है। इस बार हनीप्रीत ने दो राज्यों की पुलिस को छका दिया है। बताया जा रहा है कि सटीक सूचना के बाद हनीप्रीत को पकड़ने के लिए हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ने श्रीगंगानगर में राम रहीम के पैतृक घर को घेर रखा था। पुलिस को वहां हनीप्रीत नहीं मिली। ऐसे में सवाल यह है कि क्या पुलिस के पहुंचने से पहले ही हनीप्रीत वहां से निकल गई या सूचना ही गलत थी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत श्रीगंगानगर के गुरुसर मोडिया स्थित राम रहीम के गांव में मौजूद है। इस सूचना के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के बाद राम रहीम के पैतृक मकान को घेर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हनीप्रीत राम रहीम के परिवार के साथ इसी घर में मौजूद है।
हालांकि बाद में सूचना मिली कि हनीप्रीत यहां भी नहीं मिली। गौरतलब है कि दो साध्वियों से रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाने के बाद पूरे हरियाणा हुई हिंसा और हत्या मामले में राज्य पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां का नाम टॉप पर है। हरियाणा पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए लगातार देशभर में दबिश दे रही है।
हनीप्रीत की तलाश में महाराजगंज में भारत नेपाल सीमा पर भी सघन तलाशी अभियान जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी यहां पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुये हैं और सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुये हैं।