जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिशिचत करने के लिए संसद में जल्द से जल्द विधेयक पारित कराने की मांग की है।
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में गुजारिश की है कि अभी लोकसभा में भाजपा सरकार की बहुमत है और इस बहुमत का फायदा उठाते हुए वे लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में यह बिल पास हो चुका है।
बता दें कि संसद में महिलाओं को 33% आरक्षण का बिल 2010 में पास करा लिया गया था, लेकिन लोकसभा में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियों के भारी विरोध के कारण यह बिल पास नहीं हो सका। इसकी वजह से दलित, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की मांग हो रही है।
20 सितंबर को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पास हो चुका है, आपके पास बहुमत है, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में लाइए, कांग्रेस बिल का समर्थन करेगी।’