जनजीवन ब्यूरो / यरुशलम । पेशे से कलाकार एक महिला कार्डियक अरेस्ट से लगभग जिंदगी को अलविदा कह चुकी थीं, लेकिन तभी उन्हें किसी और ने अपना दिल देकर नया जीवन दे दिया। शैरॉन फिदेल की 3 महीने पहले हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी, जब उन्हें एक 16 साल के बच्चे का दिल दिया गया, जो कार दुर्घटना में मारा गया था। अब शैरॉन ने ठीक होने पर खुद अपने दिल को पूरे रीति-रिवाज से दफनाया है।
इजरायल की रहने वाली 46 साल की शैरॉन ने फेसबुक पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह खुद अपने दिल की कब्र खोदती नजर आ रहीं हैं। विडियो में वह एक छोटी सी बाल्टी से दिल निकालकर उसे दफनाने ले जाती हैं।
यकीनन यह काम उनके लिए बेहद मुश्किल रहा होगा, तभी शायद अपने ही दिल को जमीन में गाड़ते हुए उनके हाथ कांपते दिखते हैं। इस विडियो के साथ मेसेज भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘शुक्रिया, उस प्यारे शख्स को, जिसने मेरी जिंदगी बचाई।’
विडियो के आखिर में शैरॉन को दिल की ‘कब्र’ के पास घुटने के बल बैठकर रोते हुए देखा जा सकता है। इजरायली अखबार से बात करते हुए शैरॉन ने कहा, ‘इस विडियो में दिख रही हर सीच सच्ची है।’