जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली । दिल्ली मुंबई औद्योगिक गालियारे डीएमआईसी में तेज प्रगति के कारण वैकिग निवेशक इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। डीएमआईसी विकास निगम के चेयरमैन रमेश अभिषेक ने वार्षिक आम बैठक में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने शेयरधारकों को बताया कि परियोजना के पहले चरण में काफी तेज प्रगति हो रही है। निगम ने अभिषेक के हवाले से एक बयान में कहा कि पहले चरण के आठ औद्योगिक क्षेत्रों में से चार तैयार होने के कगार पर हैं। ये क्षेत्र गुजरात का धोलेरा, महाराष्ट्र का शेंद्र-बिडकिन, मध्यप्रदेश का विक्रम उद्योगपुरी और ग्रेटर नोएडा का आईआईजीएनएल है।
उन्होंने कहा, इन चार स्मार्ट औद्योगिक शहर परियोजनाओं में भूमि आवंटन नीति तय हो जाने से जमीन के टुकड़े आवंटन के लिए तैयार हैं। प्लॉट स्तर के शीर्ष आधारभूत संसाधनों को तेजी से तैयार किया जा रहा है। वि के विभिन्न हिस्सों के कई कॉरपोरेट और कारोबारी घरानों ने परियोजना में काफी दिलचस्पी दिखाई है।
उन्होंने आगे कहा कि कई विदेशी कंपनियों ने परियोजना में डेवलपर, सलाहकार और निजी सार्वजनिक भागीदारी पीपीपी के छूटग्राही के तौर पर भागीदार बनने को इच्छुक हैं।
उल्लेखनीय है कि डीएमआईसी परियोजना दिल्ली-मुंबई रेल ढुलाई गालियारे के साथ साथ वृहद औद्योगिक ढांचा तैयार करने पर केंद्रित है। जापान इसके लिए विाीय और तकनीकी मदद मुहैया करा रहा है।