जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । दो दिनों के दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यूपीए सरकारों पर तंज कसने से नहीं चूके और कहा कि हम जब किसी प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करते हैं तो उसका उद्घाटन भी करते हैं। उन्होंने यहां करीब एक हजार करोड़ रुपये के लागत के विकास कार्यों की घोषणा की । वाराणसी से वडोदरा के लिए तीसरी महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर मोदी ने रवाना भी किया। साथ ही बुनकरों और शिल्पकारों के लिए 300 करोड़ की लागत से बनाए गए दीनदयाल हस्तकला संकुल का भी उद्घाटन किया। पीएम इस अवसर पर भी
जाहिर तौर पर पीएम मोदी पूर्ववर्ती सरकारों पर प्रॉजेक्ट में देरी को लेकर तंज कस रहे थे। पीएम मोदी ने विकास कार्यों की घोषणा के साथ कहा, ‘आज एक ही कार्यक्रम में एक ही मंच से एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के विकास कार्यों की घोषणा हुई है। मैं यूपी सरकार का आभारी हूं कि उन्होंने बनारस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। आज करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से टेक्स्टाइल मिनिस्ट्री द्वारा जो प्रकल्प बनाया गया है वैसा काम पिछले कई दशकों में नहीं हुआ।’
पीएम मोदी ने दीनदयाल हस्तकला संकुल बुनकरों और शिल्पकारों को समर्पित करते हुआ कहा कि इसके माध्यम से उन्हें अपने कौशल को दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा। पीएम ने कहा कि बुनकरों और शिल्पकारों को अपने पूर्वजों से दुनिया को अचंभित करने वाली चीजें बनाने का कौशल मिला है, लेकिन जंगल में मोर नाचा किसने देखा। पीएम ने कहा कि अब इस संकुल की मदद से उनकी प्रतिभा से दुनिया भी परिचित होगी।
पीएम ने कहा कि मैं बनारस के ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों से अपील करना चाहूंगा कि यहां आने वाले हर विदेशी को इस केंद्र पर लेकर आएं। इससे दुनिया को हमारी ताकत पता चलेगी। पीएम ने कहा कि ‘300 करोड़ की लागत की यह सिर्फ इमारत नहीं है बल्कि यह भारत के सामर्थ्य की प्रतीक है।’ पीएम ने कहा कि पहले की सरकारें देश की तिजोरी का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए करती थीं, हमारी सरकार गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है।
पीएम ने कहा कि उन्होंने वाराणसी और वडोदरा दोनों जगहों से चुनाव जीता लेकिन वडोदरा की सीट छोड़ दी। मोदी ने इसकी वजह बताते हुए कहा, ‘मैंने वडोदरा को इसलिए छोड़ा क्योंकि वहां विकास करने के लिए कई साथी थे।’ पीएम ने महामना एक्सप्रेस को यूपी के इस पूर्वी क्षेत्र की आर्थिक तरक्की से भी जोड़ा। पीएम ने कहा कि वडोदरा से सूरत होते हुए महामना एक्सप्रेस बनारस पहुंचेगी। गुजरात से टेक्स्टाइल उद्योग बनारस आया था। वडोदरा और बनारस दो संस्कृतियों को जोड़ा जाएगा।
पीएम मोदी ने देश के सामने पैदा हुईं आर्थिक चुनौतियों पर भी इशारों में अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश तेजी से बढ़ रहा है। गरीब और मध्यम वर्ग के कल्याण वर्ग को ध्यान में रख आगे बढ़ा जा रहा है। साहसपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। दशकों से लंबित मामलों पर हिम्मत से फैसले लिए जा रहे हैं। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमें पूर्वी भारत को भी बदलना है। 1000 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट यहां के आर्थिक जीवन में बदलाव लाने में कामयाब होंगे।’