ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर दूरसंचार मंत्रालय ने 15 जून से बीएसएनएल उपभोक्ताओं को देशभर में रोमिंग फ्री सुविधा उपलब्ध होगी। दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार के एक साल के काम के बारे में जानकारी देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि 2004 में बीएसएनएल फायदे में था और 2014 में 7500 करोड़ रुपये के घाटे में।
आपको बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने रोमिंग टैरिफ में 40 फीसद की कटौती की थी। माना जा रहा है कि बीएसएनएल के ताजा कदम से कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ सकती है।
उधर, बीएसएनएल एक ऐसी सर्विस लाने जा रही है, जिसके तहत लोग अपने मोबाइल के जरिए भी पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की जरूरत भी नहीं होगी।