जनजीवम ब्यूरो / वाराणसी । अपने दो दिनों के वाराणसी दौरे के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा देश है इसलिए प्राथमिकताएं वोट के लिए नहीं होती हैं. पशु आरोग्य मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है जिन्हें कभी वोट देने नहीं जाना है. शनिवार को पीएम मोदी ने पशु आरोग्य मेले के उद्घाटन करने से पहले शहर से सटे शहंशाहपुर में शौचालय नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत कीउन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रति पशु दुग्ध उत्पादन कम होता है. अगर हम उत्पादन बढ़ाने में सफल होते हैं तो हमारे किसानों की रुचि बढ़ेगी और नई आर्थिक क्रांति को जन्म मिलेगा. गुजरात में सहकारी प्रवत्ति के जरिए जो काम हुआ है, उससे किसानों को नयी ताकत मिली.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाया है उसका स्वागत करता हूं. 2022 में भारत की आजादी के 75 साल हो रहे हैं. हमें संकल्प करना चाहिए और 5 साल उसके लिए शक्ति और समय लगाना चाहिए. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, सॉइल हेल्थ जांच कराना एक तरीका है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, यह स्वभाव हमारे देश में पनपा नहीं है. सफाई कोई और करेगा, इसी मानसिकता की वजह से स्वच्छता की कमी है.
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मोदी ने कहा किसान जो पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन किसानों को इस मेले के जरिए बड़ी राहत मिलेगी. इससे गरीब किसान पशु की देखभाल में संकोच करता है ऐसे किसानों को इस सेवा का फायदा मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पाद और पशुपालन का काम आगे बढ़ाने में सहयोग दें. उन्होंने कहा राजनीतिक दल वो काम करते हैं जिसमें वोट की संभावना होती है, लेकिन हमारे लिए दल से बड़ा देश है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं उन पशुओं की सेवा करना भी हैं जो कभी वोट नहीं देते हैं. इससे पहले पिछले 70 साल में पशुओं के लिए ऐसा अभियान कभी नहीं चलाया गया.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है. अब यूपी के कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनास डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा. किसानों के लिए गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से यूपी सरकार की ओर से चलाए गए अभियान से काफी फायदा होने वाला है.
किसानों की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योदी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहली बार पशु आरोग्य मेला का आरंभ हो रहा है और यह पीएम मोदी की प्रेरणा से ही हो सका है. उन्होंने कहा कि इस मेले से किसानों के पशुधन का उपचार होगा और पशुओं की उन्नत किस्में विकसित की जाएंगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार 9.7 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को इस योजना के तहत 1.20 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपए आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं. पीएम ने यहां आवास योजना का लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए.
शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने पर पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता भी मेरे लिए पूजा है और इस काम को करके मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा शौचालय को ‘इज्जत घर’ का नाम देने के लिए यूपी सरकार को बधाई क्योंकि यह शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और हम सभी को अपने घरों में इस इज्जत घर का निर्माण कराना चाहिए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने का कि करोड़ों लोगों को घर देने का काम मुश्किल है लेकिन मुश्किल काम मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और आम जनता की इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है.