ADVERTISEMENT
जनजीवम ब्यूरो /अलवर, राजस्थान की राज्य पुलिस ने आज स्थानीय प्रपनाचार्य फलहारी महाराज(70) को गिरफ्तार कर लिया है। रेप के आरोप में फलाहारी बाबा पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने फलाहारी बाबा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 च के तहत मामला दर्ज किया है।
फलाहारी बाबा अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिलासपुर (छतीसगढ़) की एक महिला ने स्थानीय प्रपनाचार्य फलहारी महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था।पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर घटना स्थल की छानबीन कर कार्रवाई की थी। पुलिस ने आश्रम स्थित आरोपी के कक्ष को सील कर दिया था। बिलासपुर पुलिस ने जीरो रिपोर्ट दर्ज कर उसे अरावली थाने को भेजा है।