जनजीवन ब्यूरो / बेलागावी । कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक कलयुगी चाचा ने इंसानी रिश्ते को शर्मशार करते हुए गुरुवार की शाम अपनी तीन साल की भतीजी के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी। रायबाग तालुक के कुरूबागोदी गांव में हुई इस वीभत्स घटना के संबंध में हरुगेरी पुलिस ने आरोपी चाचा उडप्पा रामप्पा गनीगेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
एसपी बीआर रविकांत गौडा ने कहा कि उडप्पा ने मासूम के घर में उसे चॉकलेट देने की लालच दी और फिर उसे गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया। जब बच्ची ने रोना शुरू किया तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हैवान ने उसी खेत में गड्ढा खोदकर बच्ची के शरीर के ऊपरी हिस्से को दफन कर दिया। जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परेशान पैरंट्स ने हरूगेरी पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि स्थानीय दुकानदारों ने बच्ची को गनीगेर के साथ देखा था। गनीगेर बच्ची के लिए चॉकलेट खरीद रहा था। पुलिस ने तत्काल गरीगेर को हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। गनीगेर को लेकर पुलिसवाले और ग्रामीण गन्ने के खेत में पहुंचे। वहां का दृश्य बेहद भयावह था। बच्ची का सिर जमीन में गड़ा हुआ था और उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।