जनजीवन ब्यूरो
इंदौर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी महू में रैली कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की इस जन्मस्थली से दलित समुदाय को पार्टी से जोड़ने की नई कोशिश करेंगे। राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को घेरने में भी कर सकते हैं। शिवराज पर कांग्रेस ने कई बार व्यापमं घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। प्रदेश के नेताओं ने राहुल के सामने व्यापमं मामले से जुड़े़ सारे तथ्य रखे हैं।
राहुल की सभा के लिए सभा स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं। ज्यादातर नेता एससी, एसटी और दलित वर्ग के होंगे। अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राहुल महू के स्वर्ग मंदिर परिसर में सभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा कारणों के चलते एसपीजी विशिष्ट सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के साथ मंच पर सिर्फ तीन या पांच लोगों को बैठने की अनुमति देती है, लेकिन इस बार राहुल के साथ मंच पर कांग्रेस के 60 से भी ज़्यादा नेता बैठेंगे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जेसूदास ने बताया कि दूसरे मंच पर कांग्रेस के 250 से भी ज़्यादा नेता बैठेंगे।
राहुल बाबा साहब की 125वीं जयंती पर आयोजित एक सेमिनार में भाग लेंगे। इस सेमिनार में दलित समाज से जुड़े देश के 32 विद्वान शिरकत करेंगे। इस सेमिनार में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।