जनजीवन ब्यूरो / वाशिंगटन । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार की रात युनाइटेड नेशन (यूएन) की जनरल मीटिंग में भाषण देंगी । भाषण देने वालों की सूची में सुषमा का नाम सातवें स्थान पर है। माना जा रहा है कि सुषमा अपने भाषण में एच1 बी वीजा, भारत द्वारा आगे के वक्त के लिए तय की गईं वैश्विक नीति, पॉलिसी पर बात करेंगी। इसके अलावा वह अपने भाषण में पाकिस्तान को भी शामिल करेंगी।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे।अब्बासी ने कहा था कि भारत कश्मीर में हो रहे सारे अपराध करता है। शाहिद खकान अब्बासी ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का घोषणापत्र लागू करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को भारत लागू करने से इनकार कर रहा है, जिसमें जनमत-संग्रह के जरिए कश्मीर समस्या के हल की बात कही गई है। अब्बासी के भाषण का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ बताया था।
सुषमा के भाषण में यह मुद्दे हो सकते हैं शामिल: सुषमा जनरल मीटिंग में मुख्य पांच बातों को रख सकती हैं। पहली यूएन की सिक्योरिटी काउंसिल में विस्तार, बॉर्डर पार से फैलाने वाला आतंकवाद, क्लाइमेट चेंज, विकासशील देशों के बीच ज्यादा संबंध और शांति बनाए रखने की गुजारिश।