जनजीवन ब्यूरो, रोहतक । हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार को झूठे जुमलों की सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार कहने की कुछ और है, करने की कुछ और। कर्ज माफी के नाम पर किसान का मखौल उड़ाया गया। मुआवजा भी नाममात्र ही दिया गया।
किरण चौधरी रविवार को रोहतक में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब नहर निर्माण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। इसलिए उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सीएम मनोहर लाल खट्टर से कहा था कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें साथ लेकर जाएं, ताकि हरियाणा का पक्ष सही तरीके से रखा जाए। सीएम उन्हें साथ लेकर नहीं गए। यही वजह रही कि प्रधानमंत्री के सामने सही तरीके से बात नहीं रखी गई।
किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एसवाईएल मुद्दे पर लीपापोती की जा रही है। उन्होंने कहा कि बंसीलाल के हरियाणा का सीएम रहते हुए नहर निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य हो चुका था। बाकी नहर का निर्माण पंजाब को करना था, लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह नहर पूरी नहीं हो पाई। बंसीलाल के बाद हरियाणा में जितनी भी सरकार आई सबने नहर निर्माण में रोड़ा अटकाने का ही काम किया।