जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी : कुछ घंटों की शांति के बाद बीएचयू में फिर बवाल मच गया है। बीती रात की हिंसक घटनाओं के बाद परिसर शांति बहाली की ओर बढ़ ही रहा था कि रविवार दोपहर अचानक परिसर का माहौल एकाएक गर्म हो गया। दोपहर 12 बजे ब्रोचा छात्रावास के सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई, वहीं एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर शांति मार्च निकाल रही छात्राओं पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। उधर पूरे मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। इस मामले में जल्द ही कुछ बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्राएं घायल हुई हैं। इसके बाद गुस्साए आंदोलनकारियों ने त्रिवेणी छात्रावास के पास जमकर पथराव किया। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लाठी पटक कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। इस बीच खबर आई कि यूनिवर्सिटी के वीसी जीसी त्रिपाठी ने सभी हॉस्टल्स खाली करवाने का आदेश दे दिया है लेकिन नवभारत टाइम्स से हुई खास बातचीत में वीसी ने कहा है कि छात्रावासों को खाली कराने को लेकर किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया गया है।