जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केरल और बंगाल में हमें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं. हिंसा का कीचड़ कोई कितना भी फैलाए, भाजपा का कमल उतना ही ज़्यादा निखर के आएगा. अमित शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 3-17 अक्तूबर तक केरल में पदयात्रा करेंगे.
अमित शाह ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने वंशवाद को अनिवार्य बताया. वह बिलकुल गलत है. वंशवाद देश की नहीं कांग्रेस की संस्कृति है. राहुल गांधी बाहर जाकर देश की छवि खराब कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘पॉलिटिक्स ऑफ पॉरफर्मेंस’ में लगी हुई. राजनीति ऐसी हो कि जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. भारत का हर नागरिक चाहता है कि देश गंदगी, गरीबी, तुष्टीकरण की राजनीति आदि से मुक्त हो.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. बैठक में चुनाव की रणनीति के अलावा रोहिंग्याओं मुसलमानों, जीएसटी, नोटबंदी पर चर्चा होगी. बैठक में 14 मुख्यमंत्री भी मौजूद है.