जनजीवन ब्यूरो / फरीदाबाद । दहेज में नकदी, जेवरात और अन्य सामान की मांग पूरी न करने पर फरीदाबाद शहर में 4 महिलाओं को ससुरालवालों ने मार-पीटकर बेघर कर दिया । पुलिस मामले दर्ज कर जांच कर रही है।
मुजेसर थाना पुलिस के मुताबिक सेक्टर 23 की संजय कॉलोनी निवासी प्रिया भाटिया का कहना है कि उसका विवाह फरीदाबाद निवासी ओम भाटिया के साथ हुआ था । विवाह के दौरान मिले दहेज से ससुरालवाले शुरू से ही खुश नहीं थे। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। मायके वालों के असमर्थता जताने पर उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने उसके पति राम ऋषिपाल, ससुर, सास और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार सुभाष कॉलोनी निवासी प्रियंका ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में पावर हाउस कॉलोनी निवासी अंजू उर्फ किरण की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
सिटी थाने में दर्ज मामले के अनुसार विष्णु कॉलोनी निवासी पूजा का कहना है कि उसकी शादी विजय नगर निवासी मनोज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मनोज, सास, ससुर व अन्य दहेज के लिए तंग करने लगे। आरोपियों ने उसे मार-पीटकर घर से निकाल दिया। चावला कॉलोनी निवासी सुधा ने भी दिल्ली निवासी पति लोकेश और अन्य परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।