जनजीवन ब्यूरो / नोएडा । बेरोजगारी से तंग युवक ने पहले अपने बेटे को नाले में फेंका, बाद में बेटी को फेंका । लेकिन बेटी की किश्मत अच्छी थी तो वह बच गई जबकि वेटे का न तो शव मिला है और न ही जिंदा रहने का सबूत।
बताया जाता है कि सेक्टर-15/15ए स्थित शाहदरा ड्रेन में रविवार शाम डूबे मयंक (5 साल) का सोमवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार सुबह भी नाले में बच्चे की तलाश करवाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस बच्चे को तलाशने में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
बच्चे के नाना राधेश्याम के अनुसार धर्मेंद्र ने सेक्टर-15/15ए स्थित शाहदरा ड्रेन के पुल पर जाकर पहले बेटे मयंक (5) को नाले में फेंका और फिर बेटी ईशू (18 माह) को भी नीचे फेंककर खुद नाले में कूद गया। नाले में कूदते ही बेटी अपने पिता से चिपक गई। धर्मेंद्र को उस पर दया आई और वह उसे बचाकर पानी से बाहर ले आया। इसके बाद वह बेटे को बचाने के लिए फिर नाले में गया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह भी डूबने लगा। यह देख वहां खड़े क्रेन चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला। बच्ची ईशू का सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सेक्टर-20 पुलिस धर्मेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
परिजनों के मुताबिक सेक्टर-15 के सी-88 नंबर फ्लैट में रहने वाला धर्मेंद्र कश्यप पिछले डेढ़ साल से बेरोजगार था। घर खर्च चलाने के मुद्दे पर पत्नी प्रियंका से अक्सर बहस होती थी। रविवार शाम भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद वह बेटे व बेटी को साथ लेकर दुर्गा पूजा दिखाने के लिए घर से निकला और नाले में जाकर कूद गया।