जनजीवन ब्यूरो / मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की पहल की जमकर तारीफ की है। सचिन ने मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर स्वच्छता मुहिम में भागीदारी निभाई। पीएम मोदी लगातार स्वच्छता के लिए मुहिम चला रहे हैं। सचिन तेंडुलकर ने करीब डेढ़ घंटे तक सफाई करते हुए पसीना बहाया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी सचिन के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए आदित्य ठाकरे और सचिन को बधाई दी है।
पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘अर्जुन (सचिन के पुत्र ) समेत युवाओं के बड़े पैमाने पर इस अभियान में हिस्सा लेने से खुशी हुई। हमारी युवा शक्ति स्वच्छ भारत बनाएगी।’
पीएम ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘स्वच्छ भारत के लिए सचिन का अथक समर्पण काबिल-ए-तारीफ है। देश भर के लोग उनकी कोशिशों से प्रेरणा लेंगे। ‘
पीएम ने स्वच्छता ही सेवा मुहिम में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं युवा साथी आदित्य ठाकरे को मुंबई में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने और इसे रफ्तार देने के लिए बधाई देता हूं।’
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज लोगों से शहर और अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने की अपील की और कहा कि इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि इससे वातावरण भी स्वस्थ बनेगा। केंद्र सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को समर्थन देने और स्वच्छता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से सचिन मंगलवार सुबह झाड़ू हाथ में लेकर मुंबई के उपनगर बांद्रा की सड़कों को साफ करने पहुंचे।
सचिन ने पत्रकारों से कहा, ‘कचरापेटी होने के बावजूद कचरा यहां-वहां फेंक दिया जाता है। मैं सबसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कूड़ा न फैलाएं और शहर को गंदा न करें।’
इस अभियान में हिस्सा लेने के बाद सचिन ने ट्वीट किया, ‘हमें भारत को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इसलिए अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जाएं और एक साथ भारत को साफ करें।’
सचिन ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, ‘धन्यवाद सर! स्वच्छ भारत मुहिम को रफ्तार देने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरा योगदान दूंगा, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत में अपना जीवन बिताएं।’
स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर देश में 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 2 अक्तूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है।