जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के सवाल को लेकर विपक्ष ने भी नरेंद्र मोदी को घेरा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने सिन्हा का हवाला देते हुए सरकार पर जोरदार प्रहार किया. माना जा रहा है कि देश के हालात को लेकर बीजेपी के अंदर गुफ्तगू शुरु हो गई है.
यशवंत सिन्हा के लेख पर राहुल गांधी ने कहा, ”नरेंद्र मोदी जी ने, अरुण जेटली जी ने हिन्दुस्तान की इकॉनमी को नष्ट कर दिया है. ये मैं नहीं कह रहा बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा जी कह रहे हैं, उन्होंने आर्टिकल लिखा है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी में सब लोग जानते हैं लेकिन कोई नरेंद्र मोदी के डर से बोलना नहीं चाहता है.”
गौरतलब है कि वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जोरदार निशाना साधा है. एक अंग्रेजी अखबार में लिखे लेख में उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था का ‘कबाड़ा’ कर दिया है. उन्होंने नोटबंदी को सुस्त अर्थव्यवस्था की आग में घी डालने वाला बताया. साथ जीएसटी में भी खामियां बताईं. एक दिन पहले ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने रोहिंग्या के मुद्दे पर सरकार और पार्टी लाइन से बाहर जाकर किरकिरी कराई थी.
अपने ही वरिष्ठ नेता के सवालों से घिरी सरकार पर विपक्ष ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं. राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर तंज कसा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए कहा, ‘देवियों और सज्जनों आपके को-पायलट और वित्त मंत्री बोल रहे हैं: कृपया सीट बेल्ट बांध लें, हमारे प्लेन के पंख गिर गए हैं.’
राहुल गांधी ने कहा, “ये हुआ क्यों ? ये इसलिए हुआ क्योंकि सरकार किसानों की, युवाओं की और महिलाओं की आवाज नहीं सुनती है. सरकार सिर्फ देश के बड़े पांच-दस उद्योगपतियों की बात करती है. इस देश को किसान, मजदूर, महिलाएं चलाते हैं लेकिन सरकार आपकी बात सुनती ही नहीं है.”
गुजरात की रैली में राहुल गांधी ने सरकार को एक बार फिर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी टीवी पर आए और कहा कि आज रात 12 बजे से 500 और 100 का नोट रद्दी हो गया है. पता नहीं कैसे प्रधानमंत्री हैं. पता नहीं किसने मोदी को बता दिया कि कैश की कोई जरूरत नहीं है पूरा देश क्रेडिट कार्ड पर चलता है.”
राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दिलवाऊंगा. देश में हल रोज तीस हजार नए सुवा रोजगार ढूंढने के लिए निकलते हैं. देश की सरकार रोज सिर्फ चार सौ युवाओं को रोजगार दे रही है. जबकि चीन रोज चालीस हजार युवाओं को रोजगार दे रहा है.”
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विकास पागल हो गया. उसे पागल खाने से बार निकाल कर लाना है, उसे ठीक करना पड़ेगा और पटरी पर लाना पड़ेगा. आपको बता दें कि कांग्रेस गुजरात में ‘विकास पागल हो गया है’ नाम से कैंपेन भी चला रही है.”