जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रति लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स को पक्का करने का फैसला किया है। दिल्ली कैबिनेट ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है और जल्द विधानसभा में बिल पेश किया जाएगा।
दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले से 15000 गेस्ट टीचर्स को फायदा हो सकता है, वे नियमित हो जाएंगे। आपको बता दें कि गेस्ट टीचर्स को पक्का करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादा भी किया था।
दिल्ली की आप सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार 4 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाकर गेस्ट टीचर्स को पक्का किए जाने का बिल पेश करेगी। वह बोले कि पहले हर साल नए ढंग से गेस्ट टीचर्स की सेवा ली जाती थी, उन्हें कन्टिन्यू किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे 50 हजार टीचर्स में से 17 हजार टीचर्स ने अच्छे काम किए हैं, उन्हें नियमित किया जा सकता है।