जनजीवन ब्यूरो /मुंबई , एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों के मरने की खबर है। वहीं फिलहाल 39 लोग घायल हैं। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बीएमसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं – 24136051, 24107020, 24131419
राष्ट्रपति कोविंद ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है। इसके अलवा प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त की है।
पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे भी जान गंवाने वालों को पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख और कम चोट वालों को पचास हजार रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले राज्य सरकार भी मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान कर चुकी है।
अब तक पूरी तरह से साफ नहीं है कि ये भगदड़ कैसे और क्यों मची, लेकिन जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक ब्रिज के एक शेड के गिरने की अफवाह फैली जिससे भगदड़ मची। जब भदगड़ मची उस वक़्त सुबह का वक़्त था और भीड़ बहुत ज्यादा थी।