जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली,विजयादशमी के मौके पर दिल्ली के रामलीला मैदान के सुभाष पार्क में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रावण दहन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनुष से बाण छोड़ा। इसके बाद मेघनाथ, कुंभकरण और रावण के पुतले का दहन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली के लील किला मैदान पहुंचे। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी राम लीला मैदान पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपनी पत्नी के साथ लाल किला मैदान में मौजूद थे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दशहरे के मौके पर कुछ कर गुजरने का संकल्प लें, आज के दिन देश को कुछ ना कुछ योगदान देने का संकल्प करें। 2022 तक हम कुछ सकारात्क करें। पीएम ने कहा कि हमारे हर उत्सव इतिहास से जुड़े हुए हैं।
ADVERTISEMENT