जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का वादा पूरा न करने का अरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘लोकपाल विधेयक’ को लाने के लिए कुछ नहीं किया। राजघाट से एक और आंदोलन शुरू करेंगे। हजारे ने यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्ना हजारे ने कहा कि लोकपाल का इतना बड़ा आंदोलन हुआ, उसमें शामिल लोग मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल व केंद्रीय मंत्री बन गये। लेकिन सबने जनलोकपाल कानून को ताक पर रख दिया। अन्ना ने कहा कि इस बार ऐसी गलती से बचने के लिये आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों से बांड भरवाया जा रहा है, जिसमें उनको शपथ दिलायी जा रही है कि वह आंदोलन का फायदा लेकर राजनीति में कभी शामिल नहीं होंगे।यही नहीं, अन्ना ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “अरविन्द मुझे पूछेगा नहीं और यदि पूछेगा तो मैं उससे कहुंगा कि वो मुझसे पांच कदम दूर रहे।
हजारे ने कहा कि मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम लोगों से किसानों की आत्महत्या रोकने, कृषि उत्पाद के लिए उचित दाम, महिलाओं की सुरक्षा एवं समाज के सभी वर्गो की सभी समस्याओं को समाप्त करने समेत कई वादे किए थे।