जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली।अमेरिका के लास वेगास के कसीनो में एक कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ पर भारी गोलीबारी में अबतक 50 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक घायल लोगों को अस्पताल लाया गया है। घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
पुलिस ने कहा है कि वे मांडले बे रिजॉर्ट और कैसिनो पर एक सक्रिय शूटर की जांच कर रहे हैं। लॉस वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ”हम मांडले बे कैसिनो के आसपास एक सक्रिय शूटर की मौजूदगी की रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं। कृपया सभी उस इलाके से दूर रहें।” रूट 91 हार्वेस्ट कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी
होटल के बाहर कई स्वाट टीमें भेजी गईं हैं। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने होटल के 29वें फ्लोर तक पहुंच बना ली है और 32वें फ्लोर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।