ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / भोपाल । मध्य प्रदेश में लाडली शिक्षा पर्व के अवसर पर 12 अक्टूबर को छठवीं कक्षा में प्रवेश करने वाली लड़कियों को छात्रवृत्ति बांटी जाएगी। यह आयोजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर होगा। शिवराज सिंह चौहान छात्रवृत्ति के रूप में दो हजार रुपए देंगे। इतना ही नहीं उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी होगा। लाडली लक्ष्मी पर्व पर 65 हजार लाडली बेटियों को छात्रवृत्ति देने की योजना है। प्रदेश में इस योजना के तहत कुल 2630,000 हजार लाडली लक्ष्मी पंजीकृत हैं। प्रमुख सचिव (महिला बाल विकास) जे. एन. कंसोटिया ने बताया कि पिछले वर्ष 21 हजार लाडली लक्ष्मी को छात्रवृत्ति वितरित की गई थी।