जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री,ने कहा, ‘इलाज से बेहतर है रोकथाम और यह मेला इसी तथ्य को समझाने का एक आदर्श मंच है। दिल्ली सरकार दिल्ली को स्वच्छ व हरा-भरा शहर बनाने की दिशा में काम कर रही है, और चाहती है कि इसके नागरिक रोगों से मुक्त रहें। परफैक्ट हैल्थ मेला के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। एचसीएफआई व अन्य आयोजकों द्वारा उठाया गया यह एक प्रशंसनीय प्रयास है, जिसे हर साल और अधिक नयेपन और जानकारीपूर्ण बनाने के लिए वे निरंतर काम कर रहे हैं। इस वर्ष की थीम भी सभी के लिए निवारक स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाने पर आधारित है। मैं एचसीएफआई को बधाई देता हूं और मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे.
पीएचएम एक जन स्वास्थ्य जागरूकता मॉड्यूल है जो प्रत्येक वर्ष दो से तीन लाख से अधिक लोगों को आकर्षित करता है। मेले का यह 24वां संस्करण एनडीएमसी, एमसीडी और आईएमए (नाॅलेज पार्टनर) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। एमटीएनएल इसका टाइटल स्पाॅन्सर है। 1993 में शुरू हुआ, एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला परंपरा और आधुनिकता का एक संगम है और पिछले 25 वर्षों से यह स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जन जागरूकता पैदा करने में सफल रहा है। इस ईवेंट की कुछ विशेषताओं में निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प, मनोरंजन कार्यक्रम, लाइफस्टायल प्रदर्शनी, वर्कशाॅप्स और प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं।
सीसीआरवाईएन के साथ मिलकर आयूश कलाकारों द्वारा एक प्रस्तुति दी गयी, जिसने स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी जीवन शैली पर ध्यान केंद्रित किया।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘देश में निवारक स्वास्थ्य शिक्षा के लिए एचसीएफआई द्वारा किया जा रहा काम देखना दिल में संतोष और उत्साह पैदा करता है। अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के अलावा संतुलित जीवन भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। इसका मतलब है सक्रिय जीवन, उपयोगी भोजन और समय पर जांच-पड़ताल कराना। अक्सर इन बातों की अनदेखी कर दी जाती है और नतीजा यह निकलता है कि देश में आज गैर-संचारी रोगों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यह मेला जागरूकता पैदा करने का एक आदर्श मंच है। मेले की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी के लिए खुला है और हर आयु वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। मैं एचसीएफआई और अन्य सभी को उनके प्रयासों पर बधाई देता हूं।’
अन्य तमाम चीजों के अलावा, मेले में इनडोर पौधों से ऑक्सीजन पैदा करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। फास्ट फूड की जगह फलों व सब्जियों पर, शोर और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने पर, डॉक्टर-रोगी संबंधों पर, रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स को नष्ट करने और एंटीबायोटिक दवाओं का दुरुपयोग रोकने पर भी जोर दिया जायेगा।