जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर लगातार आलोचना झेल रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में विश्व बैंक आया है। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा कि जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर भविष्य में सकारात्मक असर होगा । भारतीयो को उम्मीद रखनी चाहिए जल्द ही अच्छे दिन आएंगे।
हालांकि किम ने माना कि जीएसटी को जल्द बाजी में आधी-अधूरी तैयारियों के साथ लागू किया गया। जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर पड़ा है। लेकिन यह असर अस्थायी है। जल्द ही अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि में हाल ही में आई गिरावट अस्थायी है और यह जीएसटी के लिए तैयारियों की वजह से हुई क्षणिक बाधाओं के कारण हुआ है।
विश्व बैंक ने मोदी सरकार के दावों का समर्थन करते हुए कहा है कि जीएसटी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था के जल्द अच्छे दिन आएंगे। विश्व बैंक ने भरोसा जताया है कि आने वाले दिनों में भारत की विकास दर सुधर जाएगी। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा है कि कि जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बडा सकारात्मक असर होगा।
गौरतलब है कि किम ने यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक की सालाना बैठक से पूर्व मीडिया से करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में गिरावट मुख्य रूप से जीएसटी के लिए तैयारियों में अस्थायी बाधाओं के कारण आई। साथ ही उसने कहा कि जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था पर बडा सकारात्मक असर डालने जा रहा है।
किम ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारोबारी माहौल सुधारने के लिए वास्तव में काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इन सभी प्रयासों का अच्छा परिणाम आएगा। किम ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत भी सबसे प्रभावी कार्यक्रमों में से एक है।